Tag Archives: Vidhyalaya ka

Noimg

विद्यालय का प्रधानाध्यापक द्वारा सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर रुपया निकालने का पर्दाफाश ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत अंगर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय आशाटोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक फुलेश्वर शर्मा द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव निभा कुमारी का फर्जी हस्ताक्षर कर एचडीएफसी बैंक भागलपुर से रुपए निकालने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में है। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सचिव को बैंक से फोन कर पुछा गया।इस बाबत विद्यालय की सचिव निभा कुमारी, सदस्य पूजा देवी, सरिता देवी, मुन्नी देवी ने आवेदन देकर नारायणपुर बीईईओ,नारायणपुर बीडीओ एवं भवानीपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। मामले में सचिव निभा कुमारी बताती है कि फुलेश्वर शर्मा एचडीएफसी बैंक भागलपुर में मेरा फर्जी हस्ताक्षर करके रुपए का निकासी करता है। जिसका अभी तक बैठक करके हिसाब नहीं दिया है। […]

Noimg

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया उद्घाटन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी पंचायत के बहेलिया टोला में बीते शुक्रवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन रंगरा चौक प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला ने किया । उन्होंने विद्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा सभी के लिए अत्यंत ही जरूरी है, साथ ही यह मौलिक अधिकार भी है। जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यहां इस विद्यालय के अस्तित्व में आ जाने से आसपास के सभी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जिससे समाज में परिवर्तन देखने को मिलेगा। शिक्षा समाज का दिशा और दशा दोनों निर्धारित करता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रंगरा प्रखंड के जिला परिषद् सदस्या शबाना आजमी,पूर्व सरपंच मो. गफ्फर,वर्तमान सरपंच रंजन कुमार, उ०मा०वि०बेसी जहाँगीरपुर […]

Noimg

विद्यालय का सरकारी भवन में हुआ स्थानांतरण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के जयप्रकाश प्राथमिक विद्यालय कालेज टोला नारायणपुर का स्थानांतरण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत निर्मित भवन में हो गया है. यह विद्यालय पहले किसी के निजी भवन में चल रहा था.वर्ग एक से पंचम तक की कक्षा संचालित हो रही हैं. नवनिर्मित भवन में दो कमरा हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बताया कि शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर स्थानांतरण हुआ है. विद्यालय में शौचालय नहीं है जबकि चार शिक्षकाऐं योगदान दे रही है.विद्यालय में चारदिवारी नहीं होने से बच्चों को सड़क पार करने में दुर्घटना का खतरा बना रहता है. विद्यालय स्थानांतरित होने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया. DESK 04

विद्यालय का पठन-पाठन का स्तर देख भङके बीडीओ ||GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत का बुनियादी व प्राथमिक विद्यालय भेमरी टोला का बीडीओ हरिमोहन कुमार ने निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन का स्तर देख शिक्षक पर भङके.बीडीओ ने बुनियादी विद्यालय के जीर्ण शीर्ण भवन को नियमानुसार तोड़वाने का आदेश दिया गया.किसी कक्ष में पंखा नहीं था,विद्यालय विकास मद से लगाने का आदेश.साफ सफाई और शौचालय की स्थिति काफी खेदजनक पाई गई.एमडीएम का चावल निम्न गुणवत्ता की पाई गई.भेमरी टोला विद्यालय में पठन पाठन का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया.आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 49 नगरपारा पंचायत में कुल 38 नामांकित बच्चों में मात्र 20 बच्चे उपस्थित थे,जबकि 26 बच्चे का हाजिरी बनाया गया था. टीएचआर पंजी सेविका द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. पोशाक की राशि बच्चे/अभिभावकों को दिए जाने के […]