July 24, 2024
पठन-पाठन के समय मे विद्यालय के बच्चे रहते हैं विद्यालय से बाहर, पीते है बीड़ी सिगरेट || GS NEWS
अपराधगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाAMBAप्रधानाध्यपक समेत शिक्षक रहते हैं अपने मे मशगूल प्रधानाध्यापक ने कहा, शौचालय जाने की बात कहकर चहारदीवारी फांदकर बाहर भाग जाते हैं बच्चे एचएम ने बच्चो के अविभावकों की बुलाई बैठक नवगछिया। एक तरफ सरकार बिहार को नशामुक्त बनाने के लिए मुहिम रखी है। नशे से छुटकारा के लिए विद्यालयों में व जगह-जगह जागरूकता अभियान एवं सरकारी कर्मियों को शपथ दिलाई जा रही हैं। वही दूसरी ओर सरकारी विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे पठन पाठन के समय मे विद्यालय से बाहर बीड़ी और सिगरेट का सेवन करते नजर आते हैं। विभिन्न सरकारी विद्यालयों में ओठ के नीचे खैनी रखें व गुटखा चबाकर पिचिक पिचिक करते अपने शिक्षकों को जरूर देखा होगा लेकिन ताजा मामला नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बालक मधुरापुर […]