Tag Archives: Vidyalay Nahin hone ke Karan gaon ke bacche Shiksha se ho rahe vanchit

भीरखुर्द पंचायत के तरैटा गांव में विद्यालय नहीं होने के कारण गांव के बच्चे शिक्षा से हो रहे वंचित || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के भीरखुर्द पंचायत के तरैटा गांव मे विद्यालय नहीं होने पर बच्चे शिक्षा से हो रहे वंचित।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तरैटा गांव मे विद्यालय नहीं होने पर गांव के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।जबकि 2006 के पुर्व से लोक शिक्षण केंद्र चलाया जा रहा था।जिसमें दो शिक्षक कि नियुक्ति हुई थी।सरकार के नियमावली के तहत लोक शिक्षण केन्द्रों के परिवर्तन करते हुए विश्व सुत्री कार्यक्रम के तहत जन प्रतिनिधियों के अनुशंसा के अधार पर प्रार्थमिक विद्यालय के रुप मे परिवर्तित कर दिये गए। विभाग द्वारा 2006 मे दो. शिक्षक की नियुक्ति कर दी गई थी।जो समुदायिक भवन तरैटा गांव में विद्यालय संचालित होने लगा था।2015 तक विद्यालय समुदायिक भवन में चल रहा था। साथ […]