Tag Archives: Vigyan parkha hua

विज्ञान परखा हुआ तथ्यात्मक सत्य ,राष्ट्र सेवा दल के पांच दिवसीय युवा प्रशिक्षण का तीसरा दिन  ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- झंडापुर के काली कबूतरा स्थान परिसर में चल रहे राष्ट्र सेवा दल के पांच दिवसीय युवा प्रशिक्षण के तीसरे दिन शुरुआत झंडोत्तोलन से हुआ.झंडोत्तोलन राष्ट्र सेवा दल ,बिहार के कार्याध्यक्ष उदय के हाथों हुआ. झंडावंदन में बिहार राष्ट्र सेवा दल के संगठक कारु और सचिव रविन्द्र कुमार सिंह शामिल थे .वही  दृष्टि निर्माण  के दो सत्र हुए .प्रथम सत्र के वक्ता  श्री उदय थे. जिन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर चर्चा की.उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि विज्ञान परखा हुआ तथ्यात्मक सत्य है ,इसलिये सार्वभौमिक है . आस्था और वैज्ञानिक सत्य में हमेशा टकराहट होते रही .आर्यभट्ट ने जब कहा कि पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती और शून्य में अवस्थित है. उस वक्त ऐसे आस्थावान जो मानते थे कि पृथ्वी […]