Tag Archives: Vijayadashami ke

Noimg

विजयादशमी के अवसर पर किया जाएगा रावण दहन, जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक करेंगे अहंकारी रावण का वध || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभारतDESK 040

सीटीएस मैदान में 40 फीट के रावण, 35 फीट के कुंभकरण और 30 फीट लंबे मेघनाथ का होगा पुतला दहन भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा के अवसर पर कल रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को भागलपुर नाथनगर के सीटीएस मैदान में जलाया जाएगा, लेकिन इस बार रावण के पुतले में बम पटाखा नहीं लगाए जाएंगे , गोलदारपट्टी स्थित रामलीला समिति ने रावण वध कार्यक्रम को लेकर आतिशबाजी की अनुमति मांगी थी परंतु एसडीओ धनंजय कुमार ने इस बार आतिशबाजी की अनुमति नहीं दी है, कुछ महीने पहले काजबलीचक बम धमाके के बाद एहतियात बरतने हेतु आतिशबाजी की अनुमति नहीं दी गई है, बता दें कि भागलपुर में दुर्गापूजा पर रावण वध की […]