Tag Archives: Vikrampur me

Noimg

विक्रमपुर में भीषण आगलगी में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अपाची मोटरसाइकिल सहित विवाह का सारा समान चल खाक आग लगने के कारणों का नही चला पता बिहपुर – बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर गांव के वार्ड संख्या- 09 में सोमवार की करीब दस बजे भूसे के घर मे अचानक आग लगने से करीब आधा दर्जन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गया. लोग इधर उधर भागने लगे. आग की लपटें आसमान छू रही थी.आग लगने की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस व एक छोटी दमकल व बड़ा दमकल घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दो घँटे के काफी मशक्कत के. बाद आग पर काबू पाया गया.लेकिन तबतक आधा दर्जन चदरा व फूंस के घरों […]

विक्रमपुर में कालाजार से बचाव को किया दवा का छिड़काव ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार से बचाव को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार के नेतृत्व में दवाई का छिड़काव कराया गया. गांव में  16जून से छिड़काव कराया जा रहा था.जो अबतक 890 घरों में दवाई का  कराया जा चुका हैं. वही जिला से  डॉक्टर एलीजारासन एवं   डब्ल्यूएचओ के जोनल कॉर्डिनेटर भागलपुर ने छिड़काव का जायजा लिया और दिशा निर्देश भी दिये.इस मौके पर हेल्थ मेनेजर मनीष भट्ट ,बीसीएम मोहम्मद शमशाद आलम ,वेक्टर बोर्न डिजीज सुपरवाइजर संजीव कुमार ,ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुमन्त कुमार आदि उपस्थित थे. DESK 04

विक्रमपुर में कालाजार से बचाव को किया गया छिड़काव  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर-  गुरुवार को बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार से बचाव को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार  के नेतृत्व में दवाई का छिड़काव कराया गया.वही वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर रविकांत साह ने जरूरी निर्देश दिए.वही बताया की  घर में 6 फिट तक इसका छिड़काव किया जाएगा. अपने -अपने घरों में खाने का सामान ढक कर  एवं दीवाल पर कपड़ा, कैलेंडर इत्यादि हटाकर छिड़काव करना है. कालाजार जानलेवा बीमारी हैं. परंतु समय एवं समुचित इलाज से  यह बिल्कुल ठीक हो सकता हैं. ज्ञात हो की एक माह पूर्व मोहम्मद बबलू राईन की कालाजार बीमारी हो जाने के कारण उसकी मृत्यु मायागंज में हो गया था. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भट्ट, बीसीए शमशाद […]