Tag Archives: Vikramshila Setu ke railing per

विक्रमशिला सेतु के रेलिंग पर चढ़ा ट्रेक्टर, एक मजदूर की मौत, चालक फरार|| GS NEWS

नवगछियाबिहारविक्रमशीला सेतुDESK 04 B0

नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पर पाया नंबर ग्यारह और 12 के बीच गुरूवार शाम एक मिट्टी लदा ट्रेक्टर पुल के रेलिंग पर चढ़ जाने के बाद एक मजदूर की गिर कर मौत हो गयी. मृतक भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक निवासी 25 वर्षीय पंकज कुमार है. घटना के तुरंत बाद मौके से ट्रेक्टर चालक भागने में सफल रहा. जबकि घटना की सूचना मिलते ही जाह्वनी चौक टीओपी प्रभारी हरिकिशोर सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक का शव कब्जे में लेकर परवत्ता थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परवत्ता थाना पुलिस ने मृत मजदूर के शव को थाने पर ला कर रखा है. पुलिस स्तर […]