April 1, 2025
विपत्ति के समय पुत्र काम आए या नहीं, लेकिन भाई जरूर काम आता हैं – विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया में रामचरित मानस के स्वर्ण जयन्ती समारोह में स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने दिया संदेश नवगछिया, घाट ठाकुरवाड़ी: रामचरित मानस के 50वीं स्वर्ण जयन्ती समारोह के अवसर पर आयोजित राम कथा के दूसरे दिन कथावाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने उपस्थित श्रोताओं को जीवन के महत्वपूर्ण संदेश दिए। उन्होंने कहा कि “पुत्र के चक्कर में कभी भी भाई की संपत्ति नहीं हड़पनी चाहिए। विपत्ति के समय पुत्र काम आए या नहीं, लेकिन भाई जरूर काम आता है।” स्वामी जी ने आगे कहा कि “जिस धरा पर बहुत बड़े यज्ञ होते हैं, वह धरा प्रयागराज कहलाती है। प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा है। यदि जीवन में श्रद्धा और विश्वास नहीं हैं, तो कुछ भी संभव नहीं। हमें हमेशा श्रद्धा और विश्वास बनाए […]