August 19, 2022
विशेष केंद्रीय कारा मे बंद कैदियों के बीच दिया गया लाइफस्किल का प्रशिक्षण, बताया गया स्ट्रेस से कैसे रहें दूर ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर /निभाष मोदी कार्यक्रम के दौरान कारा अधीक्षक, सहायक अधीक्षक के साथ-साथ ट्रेनर प्रोफेसर देवज्योति ने कैदियों को दिए कई टिप्स भागलपुर, विशेष केंद्रीय कारा में बंद कैदियों के बीच ” चांद ” द्वारा तनाव प्रबंधन ( स्ट्रेस मैनेजमेंट ) पर लाइफस्किल ट्रेनिंग सेशन कराया गया । कारा के अधिकारी के विशेष अनुरोध पर चांद अध्यक्ष प्रोफेसर देबज्योति ने यह कार्यक्रम को संचालन किए । कारा उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह जी ने कैदियों को संबोधन कर उन्हे लाइफस्किल के प्रासंगिकता को समझाए तथा प्रोफेसर देबज्योति का परिचय भी कराया। सेशन में तनाव क्या है और तनाव प्रबंधन के सबसे उपयोगी मॉड्यूल्स ” ए बी सी ऑफ स्ट्रेस मैनेजमेंट ” को कराया गया । जहां प्रतिभागियों ने जाना की स्ट्रेस को […]