May 23, 2022
विश्व कछुआ दिवस पर हुए कई कार्यक्रम // GS NEWS
नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारDESK 04 Bनिभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,विश्व कछुआ दिवस प्रत्येक 23 मई को मनाया जाता है, बताते चलें दुनिया भर में कछुआ और उनके लुप्त हो रहे आवासों की रक्षा के लिए लोगों को जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इसे 2000 ईस्वी से अमेरिकी तोड़तोइज रेस्क्यू द्वारा मनाना शुरू किया गया है, जो 1990 में कछुए की सभी प्रजातियों की सुरक्षा के लिए स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है। बिहार सरकार द्वारा संचालित पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भागलपुर के निदेशक चिंतापल्ली ने कहा भागलपुर में हमारे विभाग द्वारा 1200 कछुए को रेस्क्यू किया गया और उसके उपचार के उपरांत विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन सेंचुरी में छोड़ दिया गया। अभी 10 कछुए का उपचार चल रहा है , ठीक होने […]