November 14, 2022
विश्व मधुमेह दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए आईएमए हॉल में की गई प्रेस वार्ता का आयोजन ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर,विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। भारत को मधुमेह रोग का विश्व राजधानी (World Diabetes Capital) कहा जाता है।इसे मनाने का मकसद मधुमेह के प्रति लोगों को जागरुक करना है ताकि इस बीमारी की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान हो। जीवन शैली में परिवर्तन और उचित इलाज से अनियंत्रित मधुमेह से होने वाले ह्रदय रोग , पक्षाघात, न्युरोपैथी, नेत्र एवं किडनी की गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है ।इस अवसर पर IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) भागलपुर एवं एपीआई (एसोसिएशन ऑफ़ फिजिशियन ऑफ़ इंडिया) के द्वारा जागरूकता के लिए एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। DESK 04