Tag Archives: Vishva vidhyalaya Annika vibhag ke

Noimg

विश्वविद्यालय अंगिका विभाग में अंगेन्दु चंद्रप्रकाश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जगप्रिय के व्यक्तित्व और साहित्य पर संगोष्ठी@ अंगप्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार और छात्र – छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।प्रदीप विद्रोहीभागलपुर। अंगिका विभाग में अंगिका पुस्तक मेला का उद्घाटन विभाग की समन्वयक प्रो डॉ नीलम महतो के द्वारा गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय IRPM विभाग के डॉ महादेव, टीएनबी कॉलेज IRPM विभाग के डॉ अरविंद एवं प्राचीन इतिहास विभाग के डॉ दिनेश गुप्ता मौजूद थे।इन्होंने छात्रों को जीवन में पुस्तक के महत्व के बारे में बताया एवं पुस्तक पढ़ने हेतु प्रेरित किया। अंगिका पुस्तक मेला देखने विभाग की छात्रा श्वेता सुमन के आमंत्रण पर विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल विभाग पधारी। उन्होंने अंगिका के पुस्तकों को देखकर हर्ष व्यक्त किया एवं अंगिका भाषा को आगे ले जाने […]