Tag Archives: Vishva virdh diwas pr

Noimg

विश्व वृद्ध दिवस पर जीवन जागृति सोसाइटी ने वृद्ध आश्रम में बांटे नए कपड़े और मिठाईयां ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, विश्व वृद्ध दिवस एवं दशहरा पर जीवन जागृति सोसायटी की ओर से गोराडीह के जमसी रोड स्थित सहारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के बीच कपड़े व मिठाइयां बांटी गई ,सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजकों की तरफ से पुरुष वृद्धजनों को कुर्ता पजामा जबकि महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया, सभी वृद्धजनों को मिठाई एवं फल भी दिया गया । कार्यक्रम में राज सिंह दीपक कुमार आशीष पांडे एवं राजेश कुमार शामिल थे लाभुकों में किशन दास रसिक लाल यादव अशोक पासवान जोगिंदर पासवान महेंद्र पासवान मंगला देवी राधा देवी गीता देवी एवं शांति देवी शामिल रहे। DESK 04