Tag Archives: Vishwa paryawaran diwas pr

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा विविध जागरूकता शिविर का आयोजन जजेस कॉलोनी लालबाग तिलकामांझी मे आयोजित किया गया। इसमें जजेस कॉलोनी लालबाग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम में सबों ने मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया ।वही मीडिया से बात करते हुए एडीशनल डिस्टिक जज रोहित शंकर ने बताया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है , ज्यादा से ज्यादा लोगों को वृक्ष लगाना चाहिए जिससे हमें शुद्ध को स्वच्छ हवा मिल सके,साथ ही साथ गंगा के पानी को भी स्वच्छ रखने में हमें जहां तक हर संभव प्रयास करनी चाहिए। जिससे हमें पीने के पानी भी स्वच्छ […]

ढोलबज्जा : विश्व पर्यावरण दिवस पर कदवा में किया गया 200 पौधरोपण ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कदवा दियारा पंचायत के भरोसा सिंह टोला निवासी योगेन्द्र शर्मा के जमीन पर, मनरेगा योजना के तहत 200 पौधरोपण किया गया. जिसमें 100 एमसोल व 100 मोहगनी के पौधे हैं. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, नवगछिया के कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन कुमार रत्नाकर, पंचायत रोजगार सेवक कुमार शशि शेखर, मनरेगा कर्मी मृत्युंजय सिंह, वार्ड राजेश कुमार राय, सुनिल साह, पुलिस सिंह, पंचायत तकनीकी सहायक प्रीतम कुमार, व लेखापाल रवीश कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पंचायत में इस वर्ष मनरेगा योजना के तहत सरकारी व निजी जमीन पर 6000 पौधे लगाए जाना है. 200 पौधे […]