July 5, 2024
नाथनगर प्रखंड के दर्जनों परिवार अपना आशियाना बसाने को लेकर नाथनगर अंचल कार्यालय का लगा रहे हैं चक्कर || GS NEWS
नाथनगरबिहारभागलपुरसरकारी योजनाAMBAभागलपुर के नाथनगर के दर्जनों भूमिहीन परिवार 15 सालों से विस्थापित होने के बाद नाथनगर अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक इन परिवारों को बसाया नहीं गया है। गुरुवार के दिन दर्जनों भूमिहीन महादलित परिवार नाथनगर अंचल कार्यालय पहुंचे और अंचलाधिकारी रजनीश कुमार से भूमि की मांग करते हुए बसाने की गुहार लगाई। सीओ रजनीश कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर पहल की जाएगी। नाथनगर ललमटिया चौक स्थित, बीते कई सालों से सड़क किनारे रह रहे महादलित परिवारों ने बताया कि 15 साल से वे नाथनगर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें बसाया नहीं गया है। ये 42 महादलित परिवार हैं जो कई सालों से ललमटिया चौक के […]