Tag Archives: vivadit jameen pr

विवादित जमीन पर लगी गेहूं फसल को जबरन काटने से रोका तो दबंगों ने पति-पत्नी की बेरहमी से की पिटाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया एवं एडीएम कोर्ट भागलपुर में मामला है लंबित पुलिस मामले की जांच में जुटी नवगछिया । बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर बहियार में रविवार को विवादित जमीन पर लगी गेहूं फसल को काटने का विरोध करने पर पति-पत्नी की दबंगों ने लाठी डंडे व लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनो का इलाज कराया गया। मामले को लेकर पीड़ित किसान लत्तीपुर वार्ड संख्या 11 निवासी चितरंजन कुमार ठाकुर पिता स्व रामलोचन ठाकुर ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि लत्तीपुर दक्षिण मौजा स्थित मेरा पुस्तैनी जमीन खाता 439, खसरा 172, 199, रकवा 73 डिसमिल जमीन है, जिसपर मेरा दखल है तथा मामला नवगछिया एवं एडीएम […]