December 18, 2024
व्यापारी के पक्ष में उतरे लोगों के साथ दूसरे गुटों ने की जमकर रोड़ेबाजी, आधा दर्जन से अधिक लोग हुए जख्मी ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर: बीती रात ललमटिया इलाके के नसरतखानी मोहल्ला से ताड़पन बेचने महमतपुर गांव पहुंचे एक व्यापारी के पक्ष में उतरे लोगों के साथ गांव के दूसरे गुटों ने जमकर रोड़ेबाजी की। यह विवाद लगभग आधे घंटे तक चला, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मधुसूदनपुर थाना प्रभारी सफदर अली दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। महमतपुर की चंपा मसोमात ने बताया कि बाहर से ताड़पन बेचने आया व्यक्ति सूजन पासवान को ताड़पन लेकर पैसा नहीं दे रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ। सूजन पासवान का कहना था कि उसने ताड़पन पहले ही खरीदी थी और पैसा […]