March 29, 2025
वक्फ बिल के खिलाफ बिहपुर जामा मस्जिद में नमाजियों ने काली पट्टी बांध कर जताई नाराजगी ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK2025कई राजद नेता एवं कार्यकर्ता भी हुए शामिल, विरोध का किया समर्थन नवगछिया । ईद से पहले अंतिम जुम्मे की नमाज यानी अलविदा की नमाज के दौरान बिहपुर के जामा मस्जिद में नमाजियों ने वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ अपना शांतिपूर्ण विरोध दर्ज किया। इस दौरान कई नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर और हाथों में तख्तियां लेकर बिल का विरोध किया। उनका कहना था कि वे इस बिल को लागू नही होने देंगे। दरअसल शुक्रवार जब लोग अलविदा की नमाज के लिए जामा मस्जिद बिहपुर पहुंचे तो उनमें से कई ने पहले से ही अपनी बाहों पर काली पट्टी बांध रखी थी। कुछ लोग मस्जिद में प्रवेश करते वक्त और बाहर निकलते वक्त काली पट्टी बांधकर विरोध जताते नजर […]