Tag Archives: wan vibhag ki

नवगछिया : वन विभाग की मिली भगत से अनुमंडल में चल रही है 25 अवैध आरा मिल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में अवैध रूप से संचालित हो रहे आरा मिल को बंद करने को लेकर विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के सदस्यों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी भागलपुर को आवेदन देकर उसे तत्काल बंद कराए जाने की मांग की है. विश्वकर्मा कास्ट शिल्पी विकास समिति के प्रदेश संगठन सचिव रामसेवक शर्मा ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल में 19 आराम मिल अनुज्ञप्ति प्राप्त है. जबकि पूरे अनुमंडल में वर्तमान में 44 आरा मिल का संचालन हो रहा है. 25 आरा मिल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है. आरा मिल का संचालन वन विभाग के स्थानीय पदाधिकारियों से मिलीभगत से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन अवैध आरा मिलों पर सरकारी एवं अपरिपक्व लकड़ी की धड़ल्ले […]