May 1, 2023
वार्ड नंबर 41 के लोग हो रहे पानी के लिए त्राहिमाम ,नगर निगम व प्रशासन का रवैया उदासीन ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर, के दक्षिणी क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 41 के नारायण दास लेन में पिछले 8 दिनों से मोटर खराब होने के कारण लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। लगातार गर्मी से परेशान लोग पानी दूसरे वार्ड से लेकर आते हैं। वही दूसरे वार्ड के लोगों के द्वारा पानी को लेकर विवाद भी लगातार होता है। नगर निगम और वार्ड पार्षद के पास कई बार शिकायत करने के बावजूद भी आज तक नगर निगम की ओर से पियाउ में लगे मोटर को ठीक कराने के. लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। वहीं पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हो गए हैं। किसी के घर में शादी है तो कहीं पानी के कारण लोगों को […]