March 11, 2025
वास-आवास के लिए माले का अनिश्चितकालीन धरना, दूसरे दिन भी जारी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर : वास-आवास की मांग को लेकर भाकपा-माले की अगुआई में गरीबों और भूमिहीनों द्वारा सोमवार से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को भी खरीक प्रखंड कार्यालय के समक्ष जारी रहा। इस धरने का उद्देश्य गरीबों और भूमिहीनों को वास-आवास की सुविधा दिलाना था। धरना-प्रदर्शन के दबाव में खरीक के बीडीओ ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की और 24 मार्च 2025 को सीओ के साथ बैठक करके गरीबों और भूमिहीनों को वास-आवास देने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना में शामिल सैकड़ों महिला-पुरुष गरीबों और भूमिहीनों ने खरीक प्रखंड कार्यालय से खरीक चौक तक एनएच-31 पर जुलूस निकाला और सभा के साथ अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा-माले के जिला सचिव […]