Tag Archives: Weasya samaj

Noimg

वैश्य समाज के पदाधिकारी ने लिया सड़क निर्माण का जायजा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहपुर विधानसभा के खरीक प्रखंड के गणिनाथ गोविंद धाम का निरीक्षण मंगलवार को वैश्य समाज के पदाधिकारी निरंजन साह ने किया है. श्री साह सड़क निर्माण से संतुष्ट दिखे, उन्होंने कहा कि उक्त सड़क का ससमय निर्माण कराने के लिये वे बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र का आभार व्यक्त करते हैं. श्री साह ने कार्य कर रहे लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क को मजबूत करने के लिये पास वाले गड्ढे को भरकर एक दीवार देकर मजबूत करना है. मौके पर ही दूरभाष से श्री साह ने विधायक से भी उक्त मामले पर बात चीत की. विभागीय अभियंता ने उक्त कार्य करने की हामी दी है. इस अवसर पर अंकित, शंभु, परसुराम, विधायक प्रतिनिधि […]