February 28, 2025
ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रोफी (DMD): एक परिवार की मौत की गुहार, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से सपरिवार इच्छा मृत्यु की मांग || GS NEWS
अपराधभागलपुरDESK 101भागलपुर: ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रोफी (डीएमडी) एक ऐसी असाध्य बीमारी है जो मांसपेशियों को धीरे-धीरे कमजोर और सूखा देती है। अगर यह बीमारी किसी मध्यमवर्गीय या निम्नवर्गीय परिवार के सदस्य को हो, तो पूरा परिवार प्रभावित हो जाता है। भागलपुर में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक ही परिवार के दो बच्चों को डीएमडी ने जकड़ लिया है। इस संकट से उबरने के लिए शिक्षक घनश्याम कुमार और उनका परिवार प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से सपरिवार इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं। नवगछिया के कदवा कार्तिकनगर के निवासी घनश्याम कुमार के दो बेटों अनुराग (10 वर्ष) और अनिमेष (15 वर्ष) को इस जानलेवा बीमारी ने जकड़ लिया है। पिछले 12 साल से घनश्याम कुमार […]