Tag Archives: Wirdh mahila se

Noimg

वृद्ध महिला से चोर ने उड़ाए कैश और जेवरात, पुलिस तफ्तीश में जुटी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,इंग्लिश मोड़ के रहने वाली पोलिस देवी का कैश व जेवरात चोरों ने चोरी कर लिया। वृद्ध महिला इंग्लिश मोड़ के पास खड़ी होकर टैंपू का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक टेंपो चालक आया और पूछा कि आपको भागलपुर जाना है। वही महिला ने कहा कि हां जाना है। जिसके बाद महिला का सारा सामान लेकर चालक टेंपो के ऊपर रख दिया और फिर सात लोग और आ गए जिनमें से चार पीछे की सीट पर बैठ गया और तीन व्यक्ति टैंपू के ऊपर चला गया। जहां महिला का सामान रखा हुआ था। टैंपू जब भागलपुर के गुडहटा चौक पर पहुंचा तब महिला ने सामान उतारकर देखा तो बैग खुला हुआ था और उसमें रखा […]