Tag Archives: Y C C

Noimg

वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी उद्घाटन मैच में खैरपुर ने झंडापुर को 41 रनों से हराया | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड मुख्यालय के मैदान में बुधवार को वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी मैच का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया। मौके पर उद्घाटनकर्ता सह कमेटी के सदस्य रवि कुमार, अंशु कुमार, मिलन कुमार एवं बिहपुर के नवयुवक सहित बिहपुर क्षेत्र के समाजसेवियों ने फीता काटकर किया। वहीं उद्घाटन मुकाबला झंडापुर बनाम खैरपुर के बीच खेला गया। वही झंडापुर ने टॉस जीत कर खैरपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खैरपुर की टीम ने 8 विकेट गंवाकर कुल 195 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए झंडापुर की टीम 154 रन पर ही सभी विकेट गंवा दिए। खैरपुर के खिलाड़ी परवेज को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। परवेज ने 54 रन तथा […]

Noimg

वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में नवगछिया ने बेगूसराय को 5 विकेट से हराया ,मैंन ऑफ द मैच अमन को मिला || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। बिहपुर प्रखंड मैदान पर गुरुवार को वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी का पहला सेमी फाइनल मुकाबला बेगूसराय वर्सेस नवगछिया के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर बेगूसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें रॉबिन ने नाबाद 116 रन तथा आदर्श ने 67 रन का योगदान दिया। नवगछिया की ओर से ताजीम ने केवल 1 विकेट लिया। नवगछिया ने स्कोर का पीछा करते हुये पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।इस तरह से पांच विकेट से जीत दर्ज किया। जिसमें अमन ने 94 रन व कृष्णा ने 32 रन का योगदान दिया। बेगूसराय की तरफ से गौतम ने 3 और नीतीश ने 1 विकेट लिया। वहीं मैन ऑफ द मैच अमन को दिया गया।वहीं निर्णायक […]

Noimg

वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में खरीक ने झंडापुर को हराया ,कौशल बने मैंन ऑफ द मैच || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। सोमवार को बिहपुर प्रखंड मैदान पर वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी टेनिस बॉल टी 20 क्रिकेट मुकाबले का रंगारंग उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मुकाबला झंडापुर व खरीक के बीच खेला गया। जिसमे टॉस झंडापुर ने जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। इससे पूर्व मुकाबले का उद्घाटन युवा समाजसेवी उत्तम कुमार ,बैजनाथ झा व जनार्दन कुमार ने फीता काटकर किया। खरीक ने 20 ओवर में 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें कौशल ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं जवाब में झंडापुर 129 रनों ऑल आउट हो गई। इस तरह खरीक ने 65 रनों से यह मुकाबले को जीत लिया।वहीं मैंन ऑफ द मैच खरीक के कौशल कुमार को चुना गया।इस मुकाबले में एम्पायर लालमोहन व नन्दन कुमार ,स्कोरर रोहित ,आर्यन ,कमेंट्री […]

वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी टेनिस बॉल टी 20 किक्रेट का रंगारंग उद्घाटन आज ,उद्घाटन मुकाबला खरीक व झंडापुर के बीच || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड मैदान पर टेनिस बॉल टी- 20 वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी का सोमवार को रंगारंग उद्घाटन होगा.यह जानकारी देते हुये प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल ने बताया की चैलेंजर्स ट्रॉफी में कुल आठ टीमों भाग ले रही है. जिसमें भागलपुर ,बिहपुर , खगड़िया ,बेगूसराय ,खरीक,झंडापुर ,खैरपुर की टीमें भाग लेगी.सोमवार को दस बजे उद्घाटन मुकाबले का आगाज होगा. उद्घाटन मुकाबला एलएलसीसी खरीक और सीसीभी झंडापुर के बीच खेला जाएगा.इस मुकाबले का उद्घाटन समाजसेवी उत्तम कुमार व बिहपुर पेक्स बैजनाथ झा उर्फ बैजु रजा करेंगे।इस चैलेंजर ट्रॉफी के विजेता को 15000और उपविजेता को 10000 रुपया पुरस्कार दिया जाएगा.इस मुकाबले में रवि कुमार ,सूरज कुमार ,लालमोहन ,मिलन ,राज गौरव ,राहुल ,अंशु ,रौशन व रितेश सक्रिय रहेंगे. DESK 04