Tag Archives: yaar Bhagalpur naugachia gosai gaon Madhya Vidyalay

गोसाई गांव के मध्य विद्यालय में सरस्वती पूजा की उपेक्षा, ग्रामीणों ने जताई कड़ी आपत्ति  || GS NEWS

गोसाईगावछठ पूजादुखदभागलपुरDESK 1010

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव के मध्य विद्यालय में स्थापित मां सरस्वती के मंदिर को विद्यालय का हृदय कहा जाता है, लेकिन इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर वहां न तो अगरबत्ती जली और न ही एक पुष्प अर्पित किया गया। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब इस विद्यालय से जुड़े शिक्षक लाखों रुपये का वेतन लेने के बावजूद अपने कर्तव्यों से विमुख दिखे। ग्रामीणों ने इस उपेक्षा पर कड़ी नाराजगी जताई और सवाल उठाया कि आखिर यह जिम्मेदारी किसकी थी? जब विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक अपनी परंपराओं और संस्कृति के प्रति इस कदर उदासीन हैं, तो बच्चों को क्या सीख मिलेगी? क्या शिक्षक केवल वेतन लेने और उपस्थिति दर्ज कराने तक सीमित […]