April 3, 2025
यह दुनिया केवल दिखावा है हमें सावधान रहने की जरूरत है: स्वामी विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे 9 दिवसीय रामकथा के चौथे दिन बुधवार को प्रयागराज से आए कथा वाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि यह दुनिया केवल दिखावा है हमें सावधान रहने की जरूरत है। मन की बात सबको बताना नहीं चाहिए। पाप अपना छुपाना नहीं चाहिए। जो सामान्य रूप से सबका कल्याण करें वही शंकर है। जिस कार्य में अभिमान हो वह परोपकार हो ही नहीं सकता। किसी के दुर्गुण को ना देखें उसके गुण को देखें। रिक्त को भरने का जो काम करें वही राम है। सिर्फ दुनिया वाले को ही भगवान की जरूरत नहीं पड़ती, भगवान को भी दुनिया वालों की जरूरत पड़ती है। कथा के दौरान उन्होंने सखी री बांके बिहारी से हमारी लड़ गई […]