Tag Archives: Yogya paye

Noimg

योग्य पाये गये चालक सिपाही को चालक हवलदार में प्रोन्नति ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया एसपी के द्वारा पीपिंग समारोह आयोजित कर सभी प्रोन्नत चालक सिपाहियों को लगाया फीती नवगछिया। पूर्वी क्षेत्रादेश संख्या- 12/2025 सह पठित ज्ञापांक- 122/ सा शा 17 जनवरी 2025 के माध्यम से सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना की अधिसूचना संख्या- 19300, 13 अक्टूबर 2023 के आलोक में बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग) बिहार, पटना का आदेश ज्ञापांक- 09/पी- 4, 13 जनवरी 2025 द्वारा निहित अस्थाई स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के अन्तर्गत योग्य पाये गये चालक सिपाही को चालक हवलदार में प्रोन्नति दी गई है। जिसे शुक्रवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के द्वारा पुलिस कार्यालय में पीपिंग समारोह आयोजित कर सभी प्रोन्नत चालक सिपाहियों को फीती लगाया गया। मौके पर चालक सिपाही विनोद कुमार, चालक सिपाही मिथलेश कुमार […]