April 24, 2024
BHAGALPUR LOK SABHA : 43 डिग्री तापमान में खड़े युवक ने कहा – धूप में जरी जयबे लेकिन तेजस्वी क देखने बिना नेय जयबे || GS NEWS
भागलपुरलोकसभा चुनाव 2024Manjusha Mishraनवगछिया : गोपालपुर के लतरा में बुधवार को तेजस्वी यादव महागठबंधन का प्रचार करने व कॉंग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे । तेजस्वी के कार्यक्रम के पूर्व 43 डिग्री तापमान व तेज धूप भीषण गर्मी में भी हजारों की संख्या में खड़े थे । कई युवाओं की टोली भी हाथ में मोबाइल लिए एक नजर तेजस्वी का दीदार करने के लिए बेताब दिखे । आपसी बातचीत में युवक ने दूसरे से कहा – धूप में जरी जेबे लेकिन तेजस्वी क देखने बिना नेय जेबे .. बताते चले की विगत कुछ वर्ष में युवाओं के बीच तेजस्वी यादव युवा आइकॉन बनते नजर आ रहे हैं . युवाओं में तेजस्वी को लेकर खासा उत्साह देखा जाता हैं । […]