February 25, 2022
यूरिया खाद के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़|| GS NEWS
इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाभागलपुरDESK 04 Bइस्माइलपुर प्रखंड के चंडीस्थान में यूरिया खाद के लिए किसान दुकान पर सुबह से ही जुटने लगे।जिस कारण किसानों की काफी भीड विभिन्न दुकानदारों के यहां जमा हो गई।किसानों की भारी भीड़ की सूचना पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष मणि पासवान, पूर्व कृषि पदाधिकारी सलीम अहमद दल -बल के साथ चंडीस्थान पहुंचे। किसानों को आधार कार्ड के माध्यम से यूरिया खाद वितरण कार्य प्रारंभ करवाया। बीएओ ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न दुकानदारों के बीच एक हजार अस्सी बोरी यूरिया उपलब्ध करवाया गया था। जिसे किसानों के बीच 266 रुपये की दर से वितरण करवाया गया। थानाध्यक्ष मणि पासवान ने कहा कि हर हाल में विधि व्यवस्था को बनाये रखा जायेगा। DESK 04 B