February 27, 2025
युवती के साथ मारपीट करने वाला आरोपित गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरमारपीटDESK2025नवगछिया के कोसी पार कदवा में दुकान में आकर युवती के साथ मारपीट करने वाला आरोपित गिरफ्तार. गिरफ्तार आरोपित शर्मा टोला कदवा निवासी त्रिदेव कुमार है. इस संबंध में युवती की मां ने कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया था कि इनके दुकान पर आकर दोनों पुत्री के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया था. पूर्व में भी इनके द्वारा मारपीट किया गया था. जिसमें त्रिदेव कुमार को नामजद आरोपित बनाया था. पुलिस ने त्रिदेव कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया. DESK2025