नवगछिया। एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में भागलपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सावित्री पब्लिक स्कूल के प्रशासक सुमित साहू, शिक्षाविद कंचन सिंह, देव कुमार, समाजसेवी रामसेवक भगत, पूनम वर्मा, खुशबू कुमारी, अभिषेक चौधरी, संजय कुमार सुमन ने सभी खिलाड़ियों को अंगवस्त्र और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।
सम्मानित खिलाड़ी में शिवम कुमार,प्रिया कुमारी,हरिओम कुमार,जानवीर कुमार,आराध्या सिंह,देवाश्री, मीनाक्षी कुमारी, हिमांशु कुमार, भाग्यलक्ष्मी, आनन्या वात्सल्य,तान्या वात्सल्य, अभय कुमार,सत्यप्रकाश, तन्मय वर्मा,हर्षित कुमार, युवराज कुमार
एवं सहायक कोच बादल कुमार को भी सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों ने 19वीं भागलपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 14 स्वर्ण और 3 रजत पदक अर्जित किए, जिससे एसपीएस ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने विनर की ट्रॉफी भी प्राप्त की।
इस जीत पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, महासचिव घनश्याम प्रसाद, शिक्षाविद रामकुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू, मो. नाजिम, मुकेश कुमार सुमन, मोनी कुमारी, सौरभ चौरसिया और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने खिलाड़ियों के प्रति खुशी जाहिर की।