नवगछिया : एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में ताइक्वांडो प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमे की मुख्य अतिथि नवगछिया रेलवे इंस्पेक्टर मृणाल मिश्रा एवं शिक्षाविद सुमित कुमार साहू थेl पिछले दिनों बिहार राज्य प्रतियोगिता बेगूसराय में आयोजित किया गया था। जिसमे की एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी आराध्या सिंह, मीनाक्षी कुमारी उर्फ मीनू ,शिवम कुमार ने कांस्य पदक जीत कर नवगछिया का नाम रोशन किया था। वही आज प्रशिक्षण केंद्र में अतिथि मृणाल मिश्रा एवं सुमित कुमार साहू के द्वारा आराध्या सिंह, मीनाक्षी कुमारी ,शिवम कुमार को अंगवस्त्र, फूल माला एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। वही पार्टिसिपेंट खिलाड़ी हरिओम कुमार, देवाश्री , कोच बादल कुमार को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों के सम्मानित होने पर शिक्षिका कंचन सिंह, टेशू कुमारी, देव कुमार ,पिंटू यादव( कवि), रेलवे कर्मचारी रजनीश कुमार ,संजय कुमार सुमन,जिला ताइक्वांडो महासचिव घनश्याम प्रसाद, मो नाजीम ,मुकेश कुमार सुमन,मोनी कुमारी ,मो मुस्तफा, समाजसेवी गौतम यादव, संजय कुमार सुमन ,ताइक्वांडो खिलाड़ी बादल कुमार प्रियांशु कुमार,अभिषेक चौधरी, पूनम वर्मा ,खुशबू कुमारी, रामसेवक भगत,सुभाष भगत ,विनोद भगत, डॉ गोपाल भारती, सुरेश रजक, बैंक कर्मी विशाल कुमार रजक ने शुभकामनाएं एवं बधाई दिए। वहीं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा अव्वल खिलाड़ियों के लिए खेलकोटे से नौकरी भी दिया जा रहा है और साथ ही खिलाड़ियों के विकास के लिए अथक प्रयास भी किया जा रहा है ।जिससे कि आने वाले समय में सभी खेल के खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं ओलंपिक स्तर पर अपना देश का परचम लगा सके।