नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु विशेष बैठक का आयोजन आईटी भवन के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की विशेष बैठक आयोजित की गयी है.पंचायत समिति के आठ सदस्यों ने प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस पंचायती राज अधिनियम के तहत दिया था.बैठक की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी थी.परन्तु प्रमुख रिंकू देवी पटना उच्च न्यायालय पंचायत समिति सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर होने की बात कहते हुए अविश्वास प्रस्ताव को समाप्त करने की गुहार लगाई. पटना उच्च न्यायालय ने डीएम भागलपुर को दो दिनों के अंदर सभी पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षर अपने समक्ष कराने व सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख पर लगाये गये आरोपों की सुनवाई कर वाद का निपटारा करने का निर्देश दिया.डीएम ने प्रमुख सहित सभी सदस्यों का पक्ष जानने के बाद वाद का निस्तारण करते हुए बीडीओ गोपालपुर को पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाने हेतु अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया .
एसडीओ नवगछिया को बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
बीडीओ गोपालपुर निशांत कुमार ने बताया कि दो फरवरी को पंचायत समिति की विशेष बैठक अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार की मौजूदगी में किया जायेगा.विशेष बैठक हेतु सभी पंचायत समिति सदस्यों को नोटिस का तामिला करा दिया गया है.बैठक हेतु प्रखंड मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढाई गयी.पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जायेगा.ताकि निष्पक्ष व भयमुक्त पंचायत समिति की बैठक आयोजित हो सके.
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पंचायत समिति की विशेष बैठक हेतु सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है.पांच जगहों पर पुलिस अधिकारी को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया है.बीआरसी के निकट बैरियर लगाया है.सभी वाहनों को बीआरसी के निकट रोका जायेगा.सिर्फ पंचायत समिति सदस्यों को ही बीआरसी से आगे प्रखंड मुख्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी.