नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड राघोपुर ग्राम कचहरी में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद का मामला सुलझाया गया. दोनों तलाक लेने पर आमादा थे. बताया गया कि चार वर्ष पूर्व मुंगेर जिला के बरियारपुर निवासी लालो मंडल की शादी राघोपुर अलालपुर निवासी बुधनी देवी के साथ हुई थी. दो वर्ष तक दोनों का दांपत्य जीवन ठीक ठाक रहा. एक संतान भी है. दोनों के बीच छोटी-छोटी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होने लगा. दोनों के बीच मारपीट भी होती रहती थी. पति-पत्नी में दूरी बढ़ती गयी.
पत्नी मायके में रहने लगी. दोनों तलाक पर अड़ गये. लड़का पक्ष के लोग लड़की के घर तलाक की प्रक्रिया शुरू करने के उद्देश्य से पहुंचे थे. इस बात की जानकारी राघोपुर के सरपंच प्रमोद मंडल हुयी थी. सरपंच ने लड़की के घर जाकर दोनों को समझाया. फिर लड़का के लिखित आवेदन पर विधिवत ग्राम कचहरी में सुनवाई हुई.
लड़की का कहना है कि उसके साथ बेवजह छोटी छोटी बातों को लेकर मारपीट होती है. इधर, पति का कहना था कि पत्नी छोटी छोटी बातों को बतंगड़ बनाकर लड़ती है. जिस वजह से कभी कभार हाथ उठ जाता है. सरपंच के द्वारा काफी समझाने के बाद लड़की साथ रहने को तैयार हुई. उसका कहना है कि उसके साथ बेवजह मारपीट नहीं हो तो पति के साथ रहने में उसे कोई परेशानी नहीं है. ग्रामीणों ने दोनों को दांपत्य जीवन की महत्ता बताते हुए साथ रहने के लिए मनाया. जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी साथ रहने को राजी हो गये. सरपंच प्रमोद मंडल ने ग्राम कचहरी की तरफ से लड़की और बच्चों का वस्त्र भेंटकर सम्मान पूर्वक विदाई दी.