जुनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन का दूसरा दिन
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना में खेली जा रही 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) के दूसरे दिन तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश,कर्नाटक, महाराष्ट्र ने अपने – अपने मैच जीतकर विजय अभियान जारी रखे। बालक वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मैच में तमिलनाडु ने तेलंगाना को 31-35,35-28,35-21,आंध्रप्रदेश ने महाराष्ट्र को 33-35,37-35,35-17 से,पुडुचेरी ने केरल को 35-33,35-37,35-26 से,उत्तर प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को 35-16,35-20 से पराजित किया। जबकि बालिका वर्ग के मैचों में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 35-15,35-20 से,केरल ने बिहार को 35-25,36-34 से,तमिलनाडु ने राजस्थान को 35-14,35-33 से,दिल्ली ने मध्यप्रदेश को 35-27,29-35,35-32 से,पश्चिम बंगाल ने जम्मू कश्मीर को 35-19,35-10 से पराजित किया।
चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संरक्षक-सह-पूर्व मंत्री बिहार सरकार समीर कुमार महासेठ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया। उन्होंने आयोजन की सफलता की की कामना करते हुए बॉल बैडमिंटन खेल की लोकप्रियता के लिए हर संभव मदद करने की घोषणा किया। स्वागत बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मंडल, संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता, राकेश रंजन, जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल, पुष्कर देव,शिव नारायण पाल,डॉ. संतोष श्रीवास्तव, नेहा रानी,विक्की प्रकाश, पंकज कुमार, राज कुमार, अशोक कुमार,दीपक प्रकाश रंजन,मोहन कोडी राव,सतीश कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहरी परिसर में खेली जा रही राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप को सफल बनाने में लगभग 50 राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। छः कोर्ट पर मैचों का संचालन किया जा रहा है।यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।