अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर इकाई द्वारा तमिलनाडु में बिहारियों को पीटे जाने एवं हत्या किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का पुतला दहन किया गया।कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की एवं घटना को बिहारियों के लिए अपमानजनक बताया।
विश्वविद्यालय संयोजक आशुतोष सिंह तोमर ने प्रश्न करते हुए कहा की माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखते हैं की ये सब अफवाह है जबकि दूसरी और बिहार के मजदूर चीख चीखकर अपने ऊपर हुए अत्याचार की गवाही दे रहे हैं एवं सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।आश्चर्य है की उन्हें बिहारियों,मजदूरों पर विश्वास नहीं है और वो तमिलनाडु सरकार के पक्ष में खड़े हैं। वे जवाब दें की वो तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री हैं या बिहार के?
वहीं कुणाल पांडे एवं रोहित राज ने कहा की इससे पूर्व महाराष्ट्र में भी इस प्रकार की घटना घटी है और पुनः इसका दोहराव हो रहा है,बिहार वासी अपमानित महसूस कर रहे हैं।
पुतला दहन के दौरान नगर मंत्री कपिस शर्मा,पियूष,हर्ष,सौरभ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।