


नवगछिया – पर्यावरण जागरूकता के लिये इटवा उत्तर प्रदेश निवासी रोबिन सिंह तमिलनाडू से साइकिल चला कर नवगछिया पहुंचे हैं. रॉबिन ने कहा है कि नवगछिया में मंगलवार को उनका 181 वां दिन है. केलर, तमिलनाडू, आंध्रा, ओडिसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए वे यहां पहुंचे हैं. अब वे उत्तरप्रदेश जाएंगे फिर वहां से अन्य बचे हुए राज्यों में जा कर वे भोपाल पहुंचेंगे और यहां पर वे अपनी यात्रा को समाप्त करेंगे. रॉबिन ने कहा कि उसने जून 2022 से यात्रा की शुरुआत की हैं ।
