


भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में डकैती की योजना बना रहे एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य मो. मुमताज उर्फ मुस्साफा (निवासी साटो-दुसाधपड़ा, वार्ड नंबर-09, थाना नगर, जिला साहिबगंज, झारखंड) को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले, 10 मार्च को बिहार के आरा स्थित तनिष्क शोरूम से करीब 25 करोड़ रुपए की लूट की वारदात हुई थी, जिसके बाद पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही थी। इसी बीच, भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तिलकामांझी क्षेत्र में भी बड़ी डकैती की साजिश रची जा रही है।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह की योजना को विफल कर दिया गया।
जांच में पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड एक ऐसा अपराधी है जो पहले से जेल में बंद है और जेल के अंदर से मोबाइल फोन के जरिए गिरोह के सदस्यों से संपर्क साधकर डकैती की साजिश रच रहा था। मो. मुमताज ने पूछताछ के दौरान डकैती की योजना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर पटना के विभिन्न इलाकों से आठ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

छापेमारी टीम में ईशाकचक और तिलकामांझी थाने के थानाध्यक्षों के साथ विशेष शाखा के अधिकारी भी शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई है और इलाके में शांति तथा सुरक्षा का माहौल कायम हो गया है।
