नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर जीरो माईल पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घायल युवक भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मो आफ़ताब 38 वर्ष पिता मो सर्फिउद्दीन है.
अनुमंडल अस्पताल में घायल युवक का चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में घायल हुए युवक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. युवक के सर में काफी गहरी चोट आने के कारण वह होश में नहीं था. जानकारी के अनुसार युवक नारायणपुर से नवगछियाबाजार खरीददारी करने के लिए आया हुआ था.
खरीदारी के बाद वह वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान जोरो माईल के पास अनियंत्रित टैंकर ने पीछे से उसकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि टैंकर को जब्त कर लिया गया है. वहीं टैंकर के चालक व खलासी भागने में सफल रहे हैं. दुर्घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.