नवगछिया में लगातार तापमान बढ़ने के कारण स्टेशनों और सड़कों पर रहने वाले रिक्शा चालक वृद्ध और असहाय लोगों के लिए नगर परिषद क्षेत्र में बनाए गए आश्रय स्थल तक पहुंचाने की कवायद की जा रही है चिलचिलाती धूप में स्टेशनों पर और सड़कों पर रात गुजारने वाले रिक्शा चालक चालकों के लिए आश्रय स्थल बनाया गया है अधिक से अधिक असहाय सरकार की इस योजना का.
लाभ उठा सकें इसके लिए नगर मिशन प्रबंधक संदीप कुमार के द्वारा स्टेशनों बस स्टैंड सड़कों पर चिलचिलाती धूप में रहने वाले लोगों के पास जाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है साथ ही वैसे लोगों को आश्रय स्थल तक पहुंचाया भी जा रहा है आश्रय स्थल में अभी चार रिक्शा चालक रहते हैं नगर मिशन प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार पकड़ पकड़ कर असहाय.
लोगों को आश्रय स्थल तक ले जाया गया है मगर कुछ दिन रहने के बाद वह वहां से कमाने के नाम पर निकल जाते हैं उन्होंने बताया कि अब आश्रय स्थल में महिलाओं और बच्चों के लिए भी अलग से रहने की व्यवस्था बना दी गई है जिन्हें रहना खाना उपलब्ध होता है उन्होंने बताया कि कई लोगों को अभी इसकी जानकारी नहीं है जिसको लेकर समय-समय पर अन्य साधनों से प्रचार-प्रसार भी किया जाता है.