


बिहपुर। मंगलवार को प्रखंड के नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय के मैदान पर प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगता का रंगारंग उद्घाटन हुआ। प्रतियोगता का उद्घाटन बीईओ निर्मला कुमारी व बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया।मंच संचालन अनिल कुमार दीपक ने किया। जिसमें बच्चों ने 26 तरह प्रतियोगता में अपना प्रतिभा दिखाया।वहीं 100 मीटर दौड़ में आशुतोष ,सूरज ,राहुल एवं छात्रा में सपना ,प्रिया व नेमत प्रवीण। 800 मीटर दौड़ में राहुल व रौशन ,छात्रा में शबरी प्रीति व खुशबू।

60 मीटर गति दौड़ में चंदन ,अंकित ,सूरज वहीं छात्रा में नंदनी ,सलमा व सोनाली अब्ल्ल रही।इस मौके पर प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया।इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बच्चों से पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद में बढ़चढ़ कर भाग लेने को कहा।खेलकूद में भी अच्छी कैरियर की संभावना है।

जो भी काम करें बिल्कुल एकाग्रचित होकर करें। तभी जीवन में सफलता हासिल किया जा सकता है। वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी बच्चों को कहा कड़ी मेहनत कर आप जीवन के उच्च शिखर पर पहुंच सकते है।इस मौके पर खेल शिक्षक संदीप कुमार ,जयंतू राज ,लेखापाल अखिलेश कुमार ,भूषण कुमार,रवि कुमार ,राजीव नयन ,राजकुमार प्रसून ,प्रकाश पासवान आदि मौजूद थे।
