ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकोश पछियारी टोला मोड़ समीप, सोमवार की शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक तरासना फाइनेंस कंपनी के कर्मी से ₹3,900 व एक सिंपल सेट मोबाइल लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद ढोलबज्जा थाना पहुंचे पीड़ित फाइनेंस कर्मी मुंगेर जिला के काचिम बाजार निवासी कृष्ण मुरारी ने पुलिस कर्मियों को बताया कि- सीमावर्ती क्षेत्र पूर्णियां जिले के रूपौली प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव में मीटिंग कर पैसे की वसूली कर घर जा रहे थे.
रास्ते में मधेपुरा व भागलपुर जिले के सीमांत क्षेत्र भीट्ठा व लक्ष्मीनियां के पास अज्ञात बाइक पर सवार बदमाशों ने रोक कर मेरे एक पैकेट का पैसा ले लिया और दूसरे का छोड़ दिया, एक साधारण सेट मोबाइल ले लिया बड़ी मोबाइल छोड़ दिया, जिसका कागजात मेरे पास नहीं है. मोटरसाइकिल भी नहीं लिए, लेकिन मेरा हेलमेट लेकर भिट्टा गांव की तरफ भाग गए. ये सारा दृश्य घटना स्थल पर एक वृद्ध ने देखा है.
वहीं देर रात थाने में आवेदन देते हुए कृष्ण मुरारी ने ₹3900, व दो मोबाइल, एक हेलमेट लूटे जाने की आवेदन देने के बाद ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने घटनास्थल का जायजा लिया. जहां वृद्ध ने घटना होने की पुष्टि नहीं किया. जहां महिलाओं के साथ मीटिंग करने की बात बताया जा रहा था वहां महिला नहीं थी, उसकी सास ने बताई यहां कोई मीटिंग नहीं हुई है. दूबारा जाने पर बताया गया चार-पांच महिलाओं ने 750 रुपए कर फाइनेंस कर्मी को पैसे जाम किए थे. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- मामला संदिग्ध है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.