


नारायणपुर : कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन पर सुबह लोकल ट्रेन से उतरने के दौरान खगङिया जिला के सलारपुर पंचायत के पैंतालीस बर्षीय महिला सुनीता देवी घायल हो गयी. वहाँ उपस्थित ग्रामीण व जीआरपी जवान ने घायल को तुरंत उठाकर नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया.जहाँ डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया.
