रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव के लिए चुनाव कर्मियों को इवीएम व अन्य सामग्री के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचाया। सोमवार को 122 केंद्र पर मतदान किया जायेगा। सहायक मतदान केंद्र की संख्या चार, चलंत मतदान केंद्र दो, संवेदनशील मतदान केंद्र 56, अति संवेदनशली मतदान केंद्र 61, आदर्श मतदान केंद्र दो यह मध्य विद्यालय साहू टोला भवानीपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में हैं।
मतदान का वेबकास्टिंग मध्य विद्यालय भवानीपुर, कन्या प्राथमि विद्यालय भवानीपुर, प्राथमिक विद्यालय मसुदानपुर बैसी, मध्य विद्यालय कुमदपुर से किया जायेगा।महिला मतदाता 30287, पुरूष मतदाता 33760, दो अन्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव मैदान में जिला परिषद के एक पद के लिए 10 प्रत्याशी, मुिखया पद के लिए 72 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 51 प्रत्याशी, पंचायत समिति पद के लिए 57 प्रत्याशी, पंचात सदस्य 565 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच के लिए 239 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
चुनाव के लिए 732 मतदान कर्मी को लगाया गया हैं। 73 गश्तीदल दंडाधिकारी हैं, कुल सेक्टर पदाधिकारी 22, कुल जोनल दंडाधिकारी पांच, कुल सुपर जाेनल पदाधिकारी दो, इवीएम कलस्टर की संख्या 12 हैं। बज्र गृह बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर पीजी लैब एक एवं दो को बनाया गया हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी आठ बनाया गया हैं। उड़नदस्ता दल में सीओ अशाीष कुमार रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष व प्रखंड नियंत्रण कक्ष होंगे।