नवगछिया- शिक्षक का बच्चों के भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान होता है. एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है. स्कूलों में इस दिन तरह-तरह के कार्यक्रर्म आयोजित किए जाते हैं और शिक्षक छात्रों को संबोधित भी करते हैं, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं. जिसकी वजह से छात्र इस साल शिक्षक दिवस स्कूलों में नहीं मना पा रहे हैं. जिस तरह ‘कोरोना काल’ में अन्य समारोह मनाए जा रहे हैं, उसी तरह शिक्षक दिवस भी मनाए गए. गौरतलब है कि स्कूल बंद होने की वजह से ऑनलाइन क्लास चलाए जा रहे हैं. उसी तरह शिक्षक दिवस भी ऑनलाइन मनाया गया.
मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल के संचालक सह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वास झा ने बताया कि छात्रों ने फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं दिया. लॉक डाउन की वजह से किसी भी प्रकार का कार्यक्रम विद्यालय में नहीं किया गया. पहली बार ऐसा महसूस हुआ कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में अधूरा रह गया.