गोपालपुर प्रखंड में मतदान की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मतदान को स्वच्छ व निष्पक्ष कराने की मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्यारहवें चरण में गोपालपुर, इस्माइलपुर व सुल्तानगंज प्रखंडों में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये मतदान निर्धारित समय पर होगा। चुनाव में कई स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं ताकि मतदान में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो। वहीं मौके पर मौजूद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि हरेक पंचायतों में अलग -अलग थानाध्यक्षों को दंडाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड में 34529 पुरुष, 30683 महिला व छह अन्य मतदाता 122मतदान केन्द्रों में मतदान में भाग लेंगे।70भवनों में मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
तीन सहायक व ग्यारह चलंत मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।111संवेदनशील,ग्यारह अति संवेदनशील मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जगदम्बा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर व मध्य विद्यालय सैदपुर को आदर्श मतदान केन्द्र व मध्य विद्यालय मालपुर उत्तरी व दक्षिणी भाग तथा जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर में तथा मध्य विद्यालय सैदपुर में वेब कास्टिंग की व्यवस्था का व्यवस्था की गई है।मिली जानकारी के अनुसार जिला पार्षद के लिये 11,मुखिया के लिये 87,सरपंच के लिये 22,पंचायत समिति के लिये 93,वार्ड सदस्य पद के लिये 631 व पंच के लिये 236 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु 8651 पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. कुल 732 मतदान कर्मी, 69 गश्ती दंडाधिकारी ,19 सेक्टर दंडाधिकारी, तीन जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में एक पदाधिकारी को नामित किया गया है तथा 8 0सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं।