निभाष मोदी, भागलपुर।
एभागलपुर,टेक्नो प्वाइंट आइक्यूएसी के तत्वाधान में टीएनबी कॉलेज के प्रशाल में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था “हाउ टू अचीव योर गोल”। यह कार्यक्रम आईपीएस विकास वैभव के निर्देशन में चलाया जा रहा है ।कार्यशाला में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार चौधरी जो इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक भी हैं और टेक्नोपॉइंट के निदेशक इंजीनियर अंशु सिंह है जो एक वक्ता के रूप में थे ।इस कार्यक्रम में अंशु सिंह ने कहा कि हमारे बच्चों को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है ,वह नहीं जान पाते हैं किस तरह हमें अपना गोल अचीव करना है ,हम अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें, इससे वह तनाव और चिंता में रहते हैं ।इन सब बातों पर आज चर्चा की गई और बच्चों को मन से मजबूत बनाया गया। कार्यक्रम का विषय था “हाउ टो अचीव योर गोल”। वही कार्यक्रम में लेट्स इंस्पायर बिहार, टेक्नोपॉइंट, जागृति चेरिटेबल ट्रस्ट, भागलपुर वेलफेयर एसोसिएशन , श्री रावतमल नोपानी छात्रावास का विशेष सहयोग रहा।