


नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क पर जगतपुर इमली गाछ के पास 750 एमएल के रॉयल स्टेज विदेशी शराब की तीन बोतल एवं एक मोटरसाइकिल को परबत्ता पुलिस ने बरामद किया है. वही अंधेरे का फायदा उठा कर मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहा है. परबत्ता पुलिस ने कहा कि शराब बरामदगी को लेकर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
