


नारायणपुर-भवानीपुर थाना क्षेत्र के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के जीएन तटबंध के पास नारायणपुर टोला से भवानीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर एएसआई हसीन अहमद खान व पुलिस बलों के साथ छापेमारी कर 750 एमएल का दो बोतल एवं 375 एमएल का एक बोतल के साथ शराब तस्कर गब्बर यादव को रविवार की देर रात्रि गिरफ्तार किया आश्य की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की गिरफ्तार तस्कर को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में सोमवार को न्यायालय से जेल भेजा गया.
